स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बोली पलाश मुच्छल से शादी टूटी
शादी की रस्में शुरू होने के बाद अचानक रद्द हुई थी शादी अब इंस्टाग्राम पर स्मृति ने साफ़ कहा, “शादी कैंसिल… आगे बढ़ने का समय”।
Smriti Mandhana Marriage Called Off : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चल रही चर्चाओं और अफवाहों पर खुद विराम लगा दिया है।
काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि उनकी और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी टूट चुकी है, लेकिन कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।
अब स्मृति ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर कर साफ़ कर दिया है कि “शादी कैंसिल हो गई है”, और वह चाहती हैं कि इस मामले को अब यहीं समाप्त समझा जाए।
शादी से एक रात पहले पिता की तबीयत बिगड़ने से बढ़ी थी हलचल
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी।
रस्में शुरू हो चुकी थीं
दोनों परिवार तैयारियों में जुटे थे
लेकिन शादी से कुछ ही घंटे पहले स्मृति के पिता की दिल का दौरा पड़ने की खबर आई।
इसके बाद धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर चर्चा फैलने लगी कि यह शादी शायद आगे न बढ़ पाए।
कई तरह की अफवाहें सामने आईं—रिश्ते की स्थिति पर सवाल उठे, पर कोई पुष्टि नहीं थी।
अब स्मृति के आधिकारिक बयान ने इन सभी अटकलों को खत्म कर दिया है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में स्मृति का भावुक संदेश “शादी कैंसिल हो गई है”
स्मृति ने लिखा कि “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना ज़रूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूँ, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं आप सभी से गुज़ारिश करती हूँ कि इस मामले को यहीं खत्म होने दें और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें। हमें अपनी गति से इस स्थिति को समझने और आगे बढ़ने का समय दें।”
“मेरा मकसद हमेशा देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है”
अपने बयान में स्मृति ने आगे लिखा कि “मुझे विश्वास है कि हम सभी किसी बड़े मकसद से चलाए जाते हैं, और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊँचे स्तर पर रिप्रेजेंट करना रहा है।”
“मैं भारत के लिए खेलती रहूँगी, ट्रॉफियां जीतती रहूँगी, और मेरा फोकस हमेशा क्रिकेट ही रहेगा।”
अंत में उन्होंने कहा कि “आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद… अब आगे बढ़ने का समय है।”
फैंस ने जताया समर्थन
स्मृति के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका हौसला बढ़ाया। निजी जिंदगी का सम्मान करने की अपील की। उनकी क्रिकेट में वापसी और मानसिक शांति की कामना की।