खाली पड़े EWS फ्लैटों का होगा पुनर्विकास, स्वच्छ पेयजल से लेकर हर सुविधा का वादा
भलस्वा और जहांगीरपुरी के जर्जर फ्लैटों को सुधारकर झुग्गीवासियों को पक्का घर देने की योजना पर मुख्यमंत्री ने तेजी से काम शुरू करने की बात कही और पूर्व सरकार को कोसा.
EWS Flats Renovation Scheme : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भलस्वा और जहांगीरपुरी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के खाली पड़े फ्लैटों का निरीक्षण किया। ये फ्लैट जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) के तहत बनाए गए थे, लेकिन पिछली सरकारों की कथित उपेक्षा और लापरवाही के कारण वर्षों से खाली पड़े थे और जर्जर हालत में पहुंच गए थे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल फ्लैटों की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया, बल्कि उन्हें मरम्मत, पार्किंग, बाजार, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के निर्देश भी दिए। उनका उद्देश्य है कि झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार अब पक्के और सुरक्षित मकान पा सकें और उनका “छत का सपना” पूरा हो।
सीएम गुप्ता ने कहा कि 50,000 पुराने फ्लैटों की मरम्मत और नवीनीकरण के माध्यम से झुग्गीवासियों को पक्का घर देने की सरकार की प्रतिबद्धता जारी है। उन्होंने बताया कि 2011 में करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए ये फ्लैट सरकारी उपेक्षा के कारण जर्जर हो गए थे और अब इन्हें दोबारा रहने योग्य बनाने के लिए सरकार को भारी खर्च करना पड़ रहा है।
केजरीवाल सरकार पर उठाये सवाल
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा, “पिछली सरकारों के दौरान गरीब परिवारों के लिए केवल बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन हकीकत में गरीबों के लिए कोई काम नहीं हुआ। उनका मकसद गरीबों को झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर रखना था। वर्तमान सरकार इन फ्लैटों की मरम्मत कर उन्हें जरूरतमंद परिवारों को सौंपेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने गरीबों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया।
फ्लैटों के पुनर्विकास पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भलस्वा में इन फ्लैटों का काम 2016 में पूरा हुआ था, लेकिन बीते 9 सालों में इनकी हालत बहुत खराब हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता झुग्गी बस्तियों के परिवारों को आधुनिक और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है।
फ्लैटों में होगी पार्किंग, पार्क, स्वच्छ पेय जल आदि की सुविधा
सीएम ने विस्तार से बताया कि उनकी सरकार इन फ्लैटों को एक मॉडल परियोजना में तब्दील कर रही है, जिसमें हर प्रकार की सुविधा होगी। इसमें सुरक्षित सड़कें, गार्डन, खेल के मैदान, स्वच्छ पेयजल, उचित पार्किंग और बच्चों के लिए स्कूल एवं आंगनवाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह मॉडल दिल्ली के लाखों गरीब परिवारों के लिए अब तक सिर्फ सपना था, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में यह सपना हकीकत बनेगा। हमारे प्रयास से झुग्गीवासियों के परिवारों को अब स्थायी और सुरक्षित आवास मिलेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर यह भी कहा कि फ्लैटों के नवीनीकरण और पुनर्विकास में सरकार तेजी से काम कर रही है और जल्द ही इन्हें झुग्गीवासियों को आवंटित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीब परिवार अब झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर नहीं रहेंगे, बल्कि उनके पास अपने घर की छत होगी, जो उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी।
इस मौके पर अधिकारियों ने सीएम को फ्लैटों की वर्तमान स्थिति, मरम्मत की लागत और पुनर्विकास योजना के चरणों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि यह कार्य द्रुत गति से पूर्ण किया जाए ताकि झुग्गीवासियों को जल्द से जल्द पक्के मकान मिल सकें।