TMC बागी हुमायूँ कबीर का एलान: नई पार्टी का गठन कर AIMIM के साथ गठजोड़
TMC से निष्कासित हुमायूं कबीर ने 22 दिसंबर को नई पार्टी लॉन्च करने और AIMIM संग गठबंधन का एलान किया; बाबरी शिलान्यास के बाद 135 सीटों पर लड़ने का दावा।
Bengal's Babari Masjid : बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच बंगाल की राजनीति में हंगामा मचाने वाले हुमायूं कबीर ने टीएमसी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। हुमायूँ कबीर ने अब आधिकारिक तौर पर अगला कदम साफ कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कबीर ने रविवार को NDTV से बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं और ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में 8 लाख लोगों के शामिल होने का दावा
बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ के शिलान्यास कार्यक्रम के एक दिन बाद कबीर ने दावा किया कि “करीब 8 लाख लोग बिना पुलिस की मदद के कार्यक्रम में शामिल हुए।”
उन्होंने कहा कि लोग ईंटों और नकदी के रूप में दान लेकर पहुंच रहे हैं और यह भीड़ इस बात का संकेत है कि बंगाल में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
मुसलमानों के लिए नई पार्टी, 135 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
कबीर ने साफ कहा कि उनकी नई पार्टी “मुसलमानों के हक़ और हितों” के लिए काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि “मैं बंगाल चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं इस बार का गेम-चेंजर बनूंगा। मेरी ओवैसी से बात हो चुकी है और AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगा।”
AIMIM और ओवैसी की ओर से अभी बयान नहीं आया है, लेकिन कबीर का दावा राज्य की राजनीति में हलचल मचाने के लिए काफी है।
TMC और BJP पर तीखा हमला
कबीर ने इंटरव्यू में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा।
“TMC अगली सरकार नहीं बना पाएगी”
हुमायूँ कबीर ने कहा कि “मैं बंगाल में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने दूंगा, और तृणमूल भी अगली सरकार नहीं बना पाएगी।” उन्होंने आगे जोड़ा कि पूरे भारत से उद्योगपति बाबरी मस्जिद निर्माण में मदद करने को तैयार हैं और भारत में मुसलमानों के पास काफी पैसा है, वे खड़े होकर यह काम करेंगे।
ज्ञात रहे कि TMC ने कबीर को पार्टी विरोधी गतिविधियों और धार्मिक मुद्दे भड़काने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया था। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि “कबीर तृणमूल के इशारे पर सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं।”
बाबरी मस्जिद के लिए दान का सैलाब: हाईवे-12 जाम
बाबरी मस्जिद की हू-ब-हू मस्जिद के शिलान्यास के बाद बेलडांगा में माहौल पूरी तरह बदल गया है। मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों से ट्रेक्टर भरकर ईंटें, नकद दान आने लगे हैं। इसी भीड़ के कारण NH-12 जाम हो गया।
कई ग्रामीणों ने इसे ‘अयोध्या की ऐतिहासिक घटना’ से जोड़कर देखा, जबकि कुछ ने इसे तृणमूल शासन के खिलाफ “अल्पसंख्यक असंतोष” का संकेत बताया।
“पिक्चर अभी बाकी है…” : कबीर ने ममता बनर्जी को दी चुनौती
कबीर ने फिल्मी अंदाज़ में ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि “तृणमूल का मुस्लिम वोट बैंक खत्म हो जाएगा… पिक्चर अभी बाकी है।”
उन्होंने दावा किया कि बंगाल में कथित ‘अत्याचारों’ से नाराज़ अल्पसंख्यक समुदाय अब नई दिशा तलाश रहा है और उनका शिलान्यास कार्यक्रम इसी बदलाव का संकेत है।
BJP का पलटवार “बाबर के नाम पर मस्जिद, हिंदुओं का अपमान”
बंगाल BJP प्रमुख सामिक भट्टाचार्य ने इसे “तृणमूल का सोचा-समझा एजेंडा” बताया और कहा कि कबीर का सस्पेंशन महज़ दिखावा है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि “कोई मस्जिद बनाने का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना हिंदुओं को भड़काने की कोशिश है। हिंदू समाज इसका जवाब देगा।”
बंगाल चुनाव 2026 से पहले माहौल गरम
BJP, TMC और अब नई मुस्लिम-फोकस्ड पार्टी इस तिकड़ी के बीच 2026 का चुनाव पूरी तरह ध्रुवीकरण, गठबंधन राजनीति और मुस्लिम वोट बैंक की खींचतान पर टिका होता दिख रहा है।
TMC की चुनौती यह है कि वह अपना 2021 वाला मजबूत आधार बनाए रख सके, वहीं BJP राज्य में लगातार अपनी पैठ बढ़ा रही है।
इस बीच हुमायूं कबीर का विद्रोह और उभार समीकरण बिगाड़ने वाला साबित हो सकता है।