आतंकी मसूद अजहर का ऑडियो : बोला- 1000 से ज्यादा फिदायीन भारत में घुसने को बेकरार
x

आतंकी मसूद अजहर का ऑडियो : बोला- 1000 से ज्यादा फिदायीन भारत में घुसने को बेकरार

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने भारत को दी फिदायीन हमले की धमकी। कथित ऑडियो में कहा- अगर हमलावरों की सही संख्या बता दी तो दुनिया के मीडिया में मच जाएगा बवाल।


Click the Play button to hear this message in audio format

Maulana Masood Azhar's Audio : भारत की हिट लिस्ट में टॉप पर रहने वाले और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक (कथित) ताजा ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस कथित ऑडियो में यह कुख्यात आतंकी भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। वो दावा कर रहा है कि उसके पास आत्मघाती हमलावरों (फिदायीन) की एक लंबी फौज तैयार है, जो किसी भी वक्त भारत की सीमा में घुसने के लिए बेकरार है।


"तादाद बता दी तो मच जाएगा हंगामा"
सामने आए ऑडियो में मसूद अजहर की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वो भड़काऊ लहजे में कह रहा है, "ये (फिदायीन) एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं और 1000 भी नहीं हैं। अगर मैंने इनकी पूरी तादाद बता दी, तो कल दुनिया भर की मीडिया में हंगामा मच जाएगा।" वो आगे कहता है कि ये हमलावर उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द भारत में घुसपैठ करने और हमले करने की इजाजत दी जाए। हालांकि, अभी तक इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह कितना पुराना है।

पहलगाम हमले के बाद से बौखलाया है जैश
सुरक्षा जानकारों का मानना है कि जैश की यह बौखलाहट हाल ही में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई का नतीजा है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले (जिसमें 26 लोग शहीद हुए थे) के बाद भारत ने बहावलपुर स्थित जैश के ठिकानों पर जोरदार स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में मसूद अजहर के कई करीबी रिश्तेदार और बड़े कमांडर मारे गए थे। इसी बौखलाहट में वह अब फिदायीन हमलों की गीदड़भभकी दे रहा है।

2019 के बाद से भूमिगत है मसूद
मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ है। वह 2001 संसद हमले और 2008 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता रहा है। दिलचस्प बात यह है कि साल 2019 में बहावलपुर में उसके ठिकाने पर हुए एक धमाके के बाद से उसे सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। दिल्ली पुलिस ने भी हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट (जिसमें 15 लोगों की जान गई थी) के संदिग्ध उमर मोहम्मद के तार सीधे तौर पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की बात कही है।


Read More
Next Story