अब बैटरी बदलवाने की टेंशन खत्म! टाटा ने दिया EV पर लाइफटाइम वारंटी का तोहफा
Electric Vehicles India: टाटा मोटर्स ने जो कदम उठाया है, वो न सिर्फ गाड़ियों के बाजार में नई सोच लाएगा, बल्कि भारत के ईवी भविष्य को और भी उज्जवल बना देगा.;
Tata Motors: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते समय सबसे बड़ी चिंता होती है कि अगर बैटरी खराब हुई तो क्या होगा? कितने साल चलेगी? वहीं, इसे बदलवाना पड़ा तो खर्चा कितना आएगा? लेकिन अब टाटा मोटर्स ने इस डर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है! अब आपको मिलेगा जीवनभर की बैटरी वारंटी, वो भी बिना किसी लिमिट के. Nexon.ev और CURVV.ev जैसी पॉपुलर EVs पर टाटा का यह कदम न सिर्फ ग्राहकों का भरोसा बढ़ाएगा, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी नई रफ्तार देगा.
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सबसे बड़ी निर्माता टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि अब Nexon.ev (45kWh) और आने वाली CURVV.ev पर ग्राहकों को लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि अब आपको बैटरी की कोई लिमिट तय नहीं करनी होगी. आप जितनी चाहे उतनी ड्राइव करें, बैटरी की वारंटी हमेशा बनी रहेगी.
क्या है लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी?
यह बैटरी वारंटी जीवनभर के लिए वैलिड होगी. इस वारंटी में किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है. पहले यह सुविधा सिर्फ Harrier.ev तक सीमित थी. लेकिन अब Nexon.ev और CURVV.ev में भी उपलब्ध है. यह गाड़ी की रीसेल वैल्यू को भी बढ़ा देगी.
किसे मिलेगा फायदा?
जो ग्राहक अब नई Nexon.ev या CURVV.ev खरीदेंगे, उन्हें यह सुविधा मिलेगी. जो ग्राहक पहले से Tata EV जैसे Tiago.ev या Tigor.ev के मालिक हैं और अब Nexon.ev या CURVV.ev लेना चाहते हैं, उन्हें ₹50,000 की लॉयल्टी डिस्काउंट भी मिलेगी. पुराने मालिकों (First Owner) को भी यह वारंटी ट्रांसफर हो सकती है.
इससे क्या बदलेगा?
EV की सबसे महंगी चीज यानी बैटरी अब वारंटी में कवर हो गई है. बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च अब नहीं देना पड़ेगा. EV गाड़ियों की रीसेल वैल्यू बढ़ेगी. मेंटेनेंस और फ्यूल कॉस्ट पहले से ही पेट्रोल गाड़ियों से काफी कम है. ग्राहक बेझिझक EV खरीदने के लिए तैयार होंगे. भारत में EV अपनाने की रफ्तार तेज होगी.
दूसरी कंपनियों से आगे निकली टाटा
जहां ज़्यादातर कंपनियां 6 से 8 साल की बैटरी वारंटी देती हैं. वहीं, टाटा ने ग्राहकों को लाइफटाइम सुरक्षा देकर एक नई मिसाल कायम की है. यह कदम भारतीय EV इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.