इंडिगो ने 5,000 उड़ानें जानबूझकर रद्द कीं? नागरिक उड्डयन मंत्री के गंभीर आरोप, CEO को हटाने के संकेत

राम मोहन नायडू ने कहा, “कुछ न कुछ जानबूझकर किया गया लगता है. जिस तरह उनका ऑपरेशन चलता है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. ”

Update: 2025-12-10 07:40 GMT
Click the Play button to listen to article

नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने इंडिगो के फ्लाइट्स कैंसिलेशन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने संकेत दिया कि एयरलाइन ने पिछले नौ दिनों में करीब 5,000 उड़ानें जानबूझकर किया होगा. उन्होंने यह भी साफ कहा कि जरूरत पड़ने पर इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को हटाया भी जा सकता है.

TOI को दिए इंटरव्यू में राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो की ऑपरेशनल क्षमता और नियंत्रण को देखते हुए इतने बड़े स्तर पर फ्लाइट्स का कैंसल किया जाना सामान्य और स्वाभाविक घटना नहीं लगती है. उन्होंने कहा, “कुछ न कुछ जानबूझकर किया गया लगता है. जिस तरह उनका ऑपरेशन चलता है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. ”

जांच तेज, कार्रवाई होगी “बहुत सख्त”

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में विस्तृत जांच चल रही है और इसके बाद सरकार कड़े और उपयुक्त दंडात्मक कदम उठाएगी. उन्होंने कहा, “यह सब ठीक उसी समय क्यों हुआ? यह स्थिति कैसे बनी? हम इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रहे हैं.”

DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में कटौती का निर्देश जारी कर दिया है. मंत्रालय ने 10% फ्लाइट्स संख्या में कटौती की घोषणा की है जबकि DGCA के शुरुआती आदेश में 5% कटौती का निर्देश दियागया था, जिसे बाद में संशोधित कर बढ़ा दिया गया. 10% कटौती से इंडिगो के करीब 220 से 230 उड़ानें रोजाना प्रभावित हो सकते हैं. DGCA ने मंगलवार शाम आदेश में कहा कि इंडिगो के स्वीकृत शीतकालीन शेड्यूल में “कम से कम 10% की कटौती” की जाए.

क्या CEO को हटाया जाएगा?

नायडू ने यह भी इशारा किया कि जरूरत पड़ने पर इंडिगो CEO पर कार्रवाई जिसमें पद से हटाया जाना भी शामिल है इसपर फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो मैं जरूर करूंगा. सभी पेनल्टी लगाई जाएंगी. आपराधिक जिम्मेदारी तक की कार्रवाई होगी.”

Tags:    

Similar News