बीजेपी के वोट जिहाद वाले बयान को लेकर निशाना साधते... ... वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों को किया तलब

बीजेपी के वोट जिहाद वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ना सिर्फ निशाना साधा बल्कि दावा भी किया है।  दावा किया है कि भाजपा नेता के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें "प्रेम पत्र" लिखे थे।  महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक है तो सुरक्षित है नारा विविधता के सिद्धांत के खिलाफ है। 

फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में "वोट जिहाद" शुरू हो गया है, जिसका मुकाबला वोट के "धर्म युद्ध" से किया जाना चाहिए। उन्होंने धुले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की मामूली हार का जिक्र किया था। ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, ''हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद सिखा रहे हैं। (पीएम) नरेंद्र मोदी, (केंद्रीय मंत्री) अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।'' ओवैसी ने दावा किया कि 'धर्मयुद्ध-जिहाद' वाली टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

Update: 2024-11-11 04:01 GMT

Linked news