मुंबई पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर... ... ट्रंप ने की पुतिन से बात, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने पर बनी सहमति
मुंबई पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है. शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है. इंडियाज गॉट लैटेंट शो में जजों को कोई भुगतान नहीं किया जाता है. हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है. इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वे शो के विजेता को दिए जाते हैं.
Social media influencer Apoorva Mukhija and YouTuber Ashish Chanchlani have said in their statement to the police that this show is not scripted. In the show, the judges and the participants are told to talk openly. In India's Got Latent show, no payment is made to the judges.…
— ANI (@ANI) February 12, 2025