जीत कर भावुक हुए गुकेश
अट्ठारह वर्षीय गुकेश दोम्माराजू ने देश का नाम रोशन कर दिया है. गुकेश ने चीन के खिलाड़ी को मात देते हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है और अब गुकेश शतरंज के विश्व चैंपियन बन गए हैं. ख़िताब जीतने के साथ ही गुकेश भावुक हो गए और इस जीत पर ख़ुशी के आंसुओं को नहीं रोक पाए.
The emotional moment that 18-year-old Gukesh Dommaraju became the 18th world chess champion 🥲🏆 pic.twitter.com/jRIZrYeyCF
— Chess.com (@chesscom) December 12, 2024
Update: 2024-12-12 13:32 GMT