आरोपों पर संयुक्त बयान- माधबी ने सेबी ज्वाइन करने... ... पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम', अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी का सपना साकार
आरोपों पर संयुक्त बयान- माधबी ने सेबी ज्वाइन करने के बाद इन कंपनियों के फाइल को नहीं संभाला
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हाल की घटनाओं पर एक संयुक्त बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि माधबी ने सेबी में शामिल होने के बाद कभी भी अगोरा एडवाइजरी, अगोरा पार्टनर्स, महिंद्रा ग्रुप, पिडिलाइट, डॉ रेड्डीज, अल्वारेज़ एंड मार्सल, सेम्बकॉर्प, विसू लीजिंग या आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ी किसी भी फाइल को नहीं संभाला है. आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक हैं. आरोप स्वयं हमारे आयकर रिटर्न पर आधारित हैंय दूसरे शब्दों में, ये सभी मामले हमारे आयकर रिटर्न का हिस्सा हैं, जिसमें इन सभी मामलों का पूरी तरह से खुलासा किया गया है और करों का उचित भुगतान किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि हमारे आयकर रिटर्न स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी के तरीकों और अवैध रूप से प्राप्त किए गए हैं. यह न केवल हमारी गोपनीयता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है, बल्कि आयकर अधिनियम का भी उल्लंघन है.
SEBI Chief Madhabi Puri Buch and her husband Dhaval Buch issue a joint statement in personal capacity on recent events
— ANI (@ANI) September 13, 2024
"Madhabi has never dealt with any file involving Agora Advisory, Agora Partners, the Mahindra Group, Pidilite, Dr Reddy’s, Alvarez and Marsal, Sembcorp, Visu… pic.twitter.com/l09fznJCdf