भूकम्प के झटकों से हिला कारगिल

लदाख में आधी रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किये गए. जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता: 5.2 मापी गयी है। भूकम्प 13/14 मार्च की दरमियानी रात 02 बज कर 50 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी गहराई 15 किमी आंकी गयी और केंद्र कारगिल, लद्दाख बताया गया है.

Update: 2025-03-14 01:41 GMT

Linked news