सनातन धर्म सर्वसमावेशी और भगवान राम भारत को एक... ... कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI का बड़ा एक्शन, डॉ. संदीप घोष और एक SHO गिरफ्तार
सनातन धर्म सर्वसमावेशी और भगवान राम भारत को एक करने वाले: राज्यपाल आरएन रवि
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शनिवार को कहा कि सनातन धर्म, चाहे कोई इसमें विश्वास करे या नहीं, सर्वसमावेशी है और भगवान राम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भारत को एकीकृत करने वाले हैं. सनातन धर्म की तीखी आलोचना को याद करते हुए उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि यह गलत कहानी गढ़ी जा रही है कि भगवान राम उत्तर भारतीय देवता हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि भारत के सबसे पूजनीय राष्ट्रीय प्रतीक श्री राम तमिलनाडु के लोगों के दिलों में भी बसते हैं. इस पवित्र भूमि के हर इंच पर उनके पदचिह्न हैं. वे वह गोंद हैं जो भारत को एकजुट करते हैं और वसुधैव कुटुम्बकम के विश्व दृष्टिकोण सहित इसकी संस्कृति और दर्शन को आकार देते हैं.
Update: 2024-09-14 15:50 GMT