उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर... ... दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि जब कल यह दुखद घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी. इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया. समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें. प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है. सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं.

Update: 2025-02-16 04:40 GMT

Linked news