J-K Election: 10 साल बाद चुनाव होने का पूरजोर... ... J-K Election: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370 का नहीं कोई जिक्र

J-K Election: 10 साल बाद चुनाव होने का पूरजोर विरोध करता हूं- गुलाम नबी आजाद

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मैं इस बात का पुरज़ोर विरोध करता हूं कि दस साल बाद चुनाव करवाए गए. अब तक दो चुनाव होने चाहिए थे, एक 2019 में और एक अभी. संसद के तीन चुनाव हो गए और यहां चुनाव न होने से राज्य बहुत पीछे छूट गया. शायद सत्ताधारी नेताओं को सिर्फ़ शहर की चहल-पहल ही दिखती होगी. लेकिन हमारा जिला डोडा, जिला रामबन, जिला किश्तवाड़ या कश्मीर के दूर-दराज के इलाके बहुत पीछे छूट गए हैं. विकास के मामले में मैंने सैकड़ों स्कूल और अस्पताल बनवाए. ये तब बने थे और उन सभी में डॉक्टर और शिक्षक थे. अब पंद्रह, सोलह साल हो गए हैं. मुझे गए हुए सत्रह साल हो गए हैं. हाई स्कूलों में बीस शिक्षक हुआ करते थे. लेकिन आज सिर्फ़ एक शिक्षक है, जहां 15 डॉक्टर हुआ करते थे वहां सिर्फ़ दो डॉक्टर हैं.

Update: 2024-09-16 17:22 GMT

Linked news