पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा से किसानों को हटाए... ... छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 34 माओवादी ढेर

पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा से किसानों को हटाए जाने पर आप की राज्यसभा सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसानों पर देर रात हुए अत्याचार का मक़सद Highway खुलवाना नहीं, केजरीवाल जी के लिए राज्यसभा का रास्ता खोलने का है! केजरीवाल जी को लगता है ऐसा करने से लुधियाना का व्यापारी खुश होगा, चुनाव जीतेंगे और अरोड़ा जी की राज्यसभा सीट ख़ाली होगी।

जब किसान दिल्ली बैठे थे तब पंजाब में चुनाव भी आने वाले थे। उस समय किसानों को खुश करने के लिए केजरीवाल जी ने ख़ुद को सेवादार बताया था। अब जब किसान पंजाब में बैठे हैं तो केजरीवाल जी ने आंदोलन को बातचीत से नहीं, ज़ोर-ज़ुल्म से ख़त्म करने का प्रयास किया। ऐसा दोहरा रवैया क्यों?

वार्ता की जगह ऐसा तानाशाही मार्ग अपनाना केजरीवाल जी के ग़ुस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है।

Update: 2025-03-20 06:52 GMT

Linked news