वक्फ संपत्तियों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)... ... वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र का अनुरोध, तीन मुद्दों पर हो जिरह

वक्फ संपत्तियों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्थलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई के बीच गंभीर संवाद हुआ।कपिल सिब्बल की दलीलों को सुनने के बाद CJI गवई ने उदाहरण देते हुए कहा,"खजुराहो में एक मंदिर है जो पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है, फिर भी लोग वहाँ जाकर पूजा और प्रार्थना करते हैं।"इस पर सिब्बल ने जवाब दिया "लेकिन नया कानून कहता है कि अगर कोई संपत्ति ASI द्वारा संरक्षित है, तो उसे वक्फ नहीं माना जा सकता।"CJI ने तब सवाल किया,

"क्या इस प्रावधान से आपके धर्म का पालन करने का अधिकार समाप्त हो जाता है? क्या आप वहाँ जाकर प्रार्थना नहीं कर सकते?"सिब्बल ने उत्तर दिया,"हां, इस कानून में ऐसा प्रावधान है कि यदि कोई संपत्ति ASI के अंतर्गत संरक्षित है, तो उसे वक्फ संपत्ति नहीं माना जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।"इसके बाद कोर्ट ने दोबारा पूछा,"तो क्या इसका मतलब यह है कि इससे आपके धर्म का पालन करने का मूल अधिकार भी छिन जाता है?"

Update: 2025-05-20 07:19 GMT

Linked news