वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वो 3.5 साल से... ... Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे सीएम चेहरा मुकेश सहनी डिप्टी, महागठबंधन का ऐलान
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वो 3.5 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। अब वह क्षण आ गया है। सिर्फ वीआईपी या मुकेश सहनी ही नहीं, पार्टी के लाखों लोग इसका इंतजार कर रहे थे। भाजपा ने हमारी पार्टी तोड़ी और हमारे विधायकों को तोड़ दिया... उस समय, हमने गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प लिया था - 'भाजपा को जब तक हम तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं'... समय आ गया है, महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े होकर हम बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे और भाजपा को राज्य से बाहर करेंगे। महागठबंधन एकजुट और मजबूत है। आने वाले समय में, हम काम करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।
Update: 2025-10-23 06:47 GMT