सुप्रीम कोर्ट में साफ हो जाएगा- पेड़ को लेकर किसने... ... चंपई सोरेन का JMM से इस्तीफा, बोले-पार्टी की कार्यशैली व नीतियों से दुखी
सुप्रीम कोर्ट में साफ हो जाएगा- पेड़ को लेकर किसने झूठ बोला: सौरभ भारद्वाज
रिज एरिया ट्री फेलिंग साइट पर डीडीए के उपाध्यक्ष के हलफनामे को लेकर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मामला कल सीजेआई पीठ के सामने आ रहा है. अगर सीजेआई डीडीए के उपाध्यक्ष के हलफनामे को 10 मिनट के लिए भी पढ़ता है, तो उन्हें एहसास होगा कि क्या हो रहा है. देश, दिल्ली की सरकार के साथ क्या किया जा रहा है और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के लिए एलजी क्या कर रहे हैं. सैकड़ों पेड़ गिरा दिए गए. डीडीए ने स्वीकार किया कि उनके पास पेड़ों को गिराने की कोई अनुमति नहीं थी. न तो दिल्ली सरकार से और न ही केंद्र से, डीडीए ने स्वीकार किया कि उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष झूठ बोला था कि डीडीए का ईमेल हैक किया गया था. उन्होंने स्वीकार किया कि कोई ईमेल हैक नहीं किया गया था और उनके अपने कार्यकारी इंजीनियर ने मेल किया और ठेकेदार को दो बार बताया कि एलजी यहां आया और निर्देश दिया कि पेड़ गिराए जाएं. इसका मतलब है कि यह स्पष्ट है कि सभी के पास मौखिक आदेश थे कि पेड़ गिराए जाएंगे.
#WATCH | On affidavit of DDA Vice Chairman over Ridge area tree felling site, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "This matter is coming before the CJI bench tomorrow. If the CJI reads DDA Vice Chairman's affidavit even for 10 minutes, he would realise what is happening in the… pic.twitter.com/iaukUahuU0
— ANI (@ANI) August 28, 2024