गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा से कथित रूप से... ... ट्रंप की भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा, अतिरिक्त जुर्माना भी ठोका
गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा से कथित रूप से जुड़े एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए समा परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, समा परवीन का संपर्क अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के कुछ सक्रिय सदस्यों से था और वह आतंकियों के लिए सूचना साझा करने, संपर्क साधने और संभावित भर्ती में मदद कर रही थी।
यह गिरफ्तारी राज्य में चल रही व्यापक जांच अभियान का हिस्सा है, जिसमें कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है। एटीएस को शक है कि यह नेटवर्क भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। फिलहाल समा परवीन से पूछताछ की जा रही है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं और किन-किन राज्यों में इसकी पहुंच है।
Update: 2025-07-30 06:24 GMT