बुधवार को सैकड़ों लोग कोलकाता में एकत्रित हुए और... ... लाइट ऑफ, जलाई मोमबत्ती- न्याय की मांग लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे
बुधवार को सैकड़ों लोग कोलकाता में एकत्रित हुए और पिछले महीने सरकारी आरजी कर अस्पताल में हत्या की शिकार हुई एक महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की. यह सभा शहर के 'रिक्लेम द नाइट' अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. न्यू टाउन के बिस्वा बांग्ला गेट, श्यामबाजार, सिंथिर मोड़, सोदपुर ट्रैफिक मोड़, हाजरा मोड़, जादवपुर 8बी बस स्टैंड, लेक गार्डन और बेहाला साखर बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर लोग एकत्रित हुए, जो 14 अगस्त की आधी रात के आंदोलन की याद दिलाते हैं. इससे पहले दिन में वकीलों ने कलकत्ता हाई कोर्ट और बैंकशाल कोर्ट के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में कोलकाता के राजभवन में मोमबत्ती जलाई.