ब्रिटेन दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर... ... मणिशंकर अय्यर बयान हताशा और फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा है: गहलोत

ब्रिटेन दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने हमले की कोशिश की। यह घटना गुरुवार को चैथम हाउस थिंक टैंक में एक कार्यक्रम के बाद हुई, जब वे अपनी कार से रवाना हो रहे थे।घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी की ओर दौड़ते हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

हालांकि, लंदन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस शख्स को काबू में कर लिया और जयशंकर को सुरक्षित वहां से निकाल लिया।सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने इस घटना को लेकर ब्रिटेन सरकार के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जयशंकर मंगलवार को यूके के दौरे पर पहुंचे थे।

Update: 2025-03-06 03:05 GMT

Linked news