जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार तड़के उस समय पटरी से उतर गए जब ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर 6 के पास पहुंची. रेलवे विभाग के अनुसार ये घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. रेलवे के अनुसार "इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास पहुंची." पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे. प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर पटरी से उतरने की घटना हुई है. पटरी को बहाल करने का काम चल रहा है. 

Update: 2024-09-07 04:05 GMT

Linked news