पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 27 पदक,... ... पाकिस्तानी सेना ने 25 साल बाद किया कबूल, कारगिल युद्ध में था उसका हाथ

पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 27 पदक, खिलाड़ियों का मनोबल चरम पर: खेल मंत्री

पेरिस पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे पैरालिंपियनों ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक जीते हैं और हमारे पदकों की संख्या 27 हो गई है. हमें आज के खेलों में और पदकों की उम्मीद है. टोक्यो पैरालंपिक में हमने 19 पदक जीते थे और इस बार हमारे पदकों की संख्या 27 हो गई है. हमारे पैरालिंपियनों का मनोबल और देश में उत्साह अपने चरम पर है. मैं पदक जीतकर लौटे सभी पैरालिंपियनों को बधाई देता हूं. साथ ही, जो पैरालिंपियन जीत नहीं पाए. लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम कभी हारते नहीं हैं या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं.

Update: 2024-09-07 11:45 GMT

Linked news