मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को बागेश्वर... ... दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल पर बैन के फैसले पर फिलहाल रोक

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को बागेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे पर श्रद्धालु भोजन और आराम के लिए रुके हुए थे, तभी अचानक ढाबे की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ढाबे की छत जर्जर अवस्था में थी, जो ज्यादा भीड़ और बारिश की वजह से गिर गई। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और ढाबा संचालक से पूछताछ जारी है।

Update: 2025-07-08 04:20 GMT

Linked news