केजरीवाल को समझ चुकी है दिल्ली की जनता, वह केवल... ... आपका वोट तय करेगा- महाराष्ट्र शिवाजी के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के: अमित शाह
केजरीवाल को समझ चुकी है दिल्ली की जनता, वह केवल करते हैं नाटक: अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि न्याय यात्रा अरविंद केजरीवाल के कुशासन और दिल्ली में भाजपा और केजरीवाल की मिलीभगत के खिलाफ है. दोनों अपनी विफलताओं से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. केजरीवाल विफल हो चुके हैं. जहां तक दिल्ली के विकास का सवाल है, पूंजीगत व्यय पिछले दस सालों में सबसे कम हो गया है. जबकि वायु प्रदूषण उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल को समझ चुकी है. वह सिर्फ नाटक करते हैं.
#WATCH | Delhi: Congress leader Ajay Maken says, "Nyay Yatra is against the misrule of Arvind Kejriwal and the collusion between BJP and Kejriwal in Delhi. Both are fighting against each other to divert the attention of the public of Delhi from their failures. Kejriwal has failed… pic.twitter.com/jmNGWnrB3S
— ANI (@ANI) November 8, 2024