जेलेंस्की भारत आने को उत्सुक, साल के आखिर में हो... ... इंतजार ख़त्म धूम जमाने आया एप्पल का आईफोन 16, कीमत 67 हजार रूपये से शुरू
जेलेंस्की भारत आने को उत्सुक, साल के आखिर में हो सकता है दौरा
प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा पर भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा कि इस यात्रा का परिणाम यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे राष्ट्रपति (ज़ेलेंस्की) को भारत आने का निमंत्रण दिया है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह इस साल के अंत तक हो सकता है. हमें राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को यहां देखकर खुशी होगी. यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक और कदम होगा और यह दोनों नेताओं के लिए दुनिया भर में शांति-निर्माण प्रक्रिया के बारे में चर्चा करने के लिए अधिक समय बिताने का एक शानदार अवसर होगा. सुरक्षा मुद्दों के कारण प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा अपेक्षाकृत छोटी थी. लेकिन भारत में हमारे पास अधिक समय हो सकता है. मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भारत आने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
#WATCH | Delhi: On PM Modi's visit to Ukraine, Oleksandr Polishchuk, Ambassador of Ukraine to India says, "One of the main outcomes from this visit is that PM Modi kindly invited my President (Zelenskyy) to visit India. I am looking forward that this happens maybe by the end of… pic.twitter.com/pzQDnqYrzu
— ANI (@ANI) September 9, 2024