अमेरिकी नौसेना का एक अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट... ... एसपी गोयल होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव
अमेरिकी नौसेना का एक अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट बुधवार तड़के कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जिसकी पुष्टि नौसेना ने आधिकारिक बयान में की है।दुर्घटना के वक्त पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।
नौसेना ने बताया कि यह विमान 'फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स' से संबद्ध था, जो फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के रूप में कार्य करता है। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य नौसैनिक पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देना होता है।फिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है।
Update: 2025-07-31 04:37 GMT