पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में... ... बारामूला से लेकर भूज तक 26 जगहों पर देखे गए ड्रोन: रक्षा सूत्र
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन अटैक की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पूरे इलाके में सायरन बज रहा है और ब्लैकआउट किया गया है. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इस हमले का करारा जवाब दे रहा है. बताया जा रहा है कि भारत ने पाक के कई ड्रोन मार गिराए हैं.
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Rajouri
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/rSTkTKY0IV
Update: 2025-05-09 16:35 GMT