दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर... ... झूठ और फरेब की राजनीति पर अब ब्रेक लगा, यूपी के सीएम ने साधा निशाना
दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शुरुआती रुझान कड़ी टक्कर दिखा रहे हैं. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा है. दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार पहले घंटे (मतगणना के) में ही तय हो जाती.
#WATCH | Mumbai: On BJP's lead in Delhi Election trends, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "... The early trends show a sharp competition. Had Congress and AAP been together, the results may have been different... The political opponent of AAP and Congress is BJP. Both of… pic.twitter.com/imDry1d0FL
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Update: 2025-02-08 05:13 GMT