करावल नगर विधानसभा से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा... ... झूठ और फरेब की राजनीति पर अब ब्रेक लगा, यूपी के सीएम ने साधा निशाना
करावल नगर विधानसभा से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि दिस्सी वालों ने “मोदी की गारंटी” पर भरोसा किया है जिस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एक बार मुझे भी दिल्ली की सेवा करने का अवसर दीजिए , उसी दिन से ज़मीन पर चुनाव पलट गया। मोदी जी के नाम और काम का जादू दिल्ली में चल रहा हैआज झूठ और लूट से दिल्ली की मुक्ति का दिन
Update: 2025-02-08 06:28 GMT