Delhi Election Results 2025: काम नहीं किया तो हो गई हार- अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने चुनावी नतीजों के बाद कहा, "चुनाव जनता के हाथ में है, जनता जो तय करेगी उसे मानना पड़ेगा. जनता ये सोचती है कि अगर काम बराबर नहीं किया, हार हो गई, तो मानना पड़ेगा, जनता-लोकतंत्र, लोकशाही सबसे उंचा है, जनता जो कहेगी वो मानना पड़ेगा. उनकी गलती हो गई, पहले कहा था कि मैं छोटे से कमरे को नहीं बदलूंगा. बाद में पैसा आ गया, शीश महल बनाया, गलत हो गया."
Update: 2025-02-08 11:40 GMT