Delhi Election Results 2025: AAP के दिग्गज नेता पिछड़े
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया पिछड़ गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों से आगे हैं. सात राउंड की गिनती हो गई है. तीन राउंड की गिनती बाकी है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और कालकाजी से आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
Update: 2025-02-08 06:45 GMT