प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भी एनडीए... ... गारंटी देता हूं, पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भी एनडीए को जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और यही कारण है कि भाजपा लगातार जीत रही है. उत्तर-पूर्व में हमारी सरकारों ने लोगों को विकास की नई धारा से जोड़ा है. याद कीजिए नीतीश जी से पहले बिहार की क्या स्थिति थी. बिहार में नीतीश जी को अवसर मिला, बदलाव भी तभी आया जब एनडीए सरकार आई. इसी तरह, चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में अपना ट्रैक रिकॉर्ड साबित किया है. ये सारे उदाहरण बताते हैं कि एनडीए यानी विकास की गारंटी, एनडीए यानी सुशासन की गारंटी.
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Wherever NDA has received the mandate, we have taken that state to new heights of development and that is why BJP is continuously winning. People are electing our governments for the second and third… pic.twitter.com/5lMttyJMqW
— ANI (@ANI) February 8, 2025