भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा... ... गारंटी देता हूं, पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश: पीएम मोदी
भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये 'आप-दा' के लोग ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल देंगे. लेकिन ये लोग पूरी तरह से बेईमान निकले. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जन्मी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. ये देश की ऐसी पार्टी बन गई जिसके मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए. जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे, वो भ्रष्ट निकले. ये दिल्ली के साथ बहुत बड़ा धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम कर दिया. स्कूल और अस्पतालों में हुए घोटालों ने गरीब से गरीब को परेशान कर दिया और ऊपर से इनका अहंकार इतना ज्यादा था कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी, तब ये लोग 'शीश महल' बना रहे थे.
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "These people of 'AAP-da' came into politics by saying that we will change politics, but these people turned out to be completely dishonest. Today I was listening to the statement of Anna Hazare ji. Anna… pic.twitter.com/EbhLmEvW4c
— ANI (@ANI) February 8, 2025