JharkhandElection2024: मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश... ... Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन ने जनादेश के लिए कहा- 'धन्यवाद'
JharkhandElection2024: मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि परिणामों में रुझान बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है. चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की. इसका इनाम अब परिणाम में दिखेगा. भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की. हमने भाजपा द्वारा किए गए सभी प्रयासों को खत्म करने का काम किया है. अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
#WATCH | Ranchi: On counting for #JharkhandElection2024, former state Congress president Rajesh Thakur says, "The trends will change in the results. The trends are coming out well and the margins seem to be increasing continuously. Whether it is a matter of waiving the loans of… pic.twitter.com/WXSx3QsUBn
— ANI (@ANI) November 23, 2024