महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें पांच... ... Maharashtra Election Result 2024: सीएम पर मिलकर करेंगे फैसला, हर निर्णय मान्य- फणनवीस

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें पांच साल के काम का फल मिला है। यह खास जीत के लिए हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं। सीएम पद पर कहा कि अभी नतीजों को आने दीजिए। आगे का जो निर्णय है उसे तय कर लेंगे। अभी सीएम पद पर किसी तरग का फैसला नहीं हुआ है। जैसे मिलकर चुनाव लड़े हैं वैसे सीएम पद भी फैसला लेंगे। 

Update: 2024-11-23 06:47 GMT

Linked news