राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे... ... गुटनिरपेक्ष भारत को टैरिफ़ से धमकाना नादानी है-कांग्रेस
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने भारत-पाक के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की, तब आपने कभी इसका खंडन नहीं किया। यह दावा वह अब तक 30 से ज़्यादा बार कर चुके हैं, और संख्या बढ़ती जा रही है।
30 नवंबर 2024, ब्रिक्स सम्मेलन में ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ की धमकी दी, और प्रधानमंत्री मोदी वहीं बैठे मुस्कुरा रहे थे। जब ट्रंप ने 'ब्रिक्स को मृत' कह दिया! ट्रंप महीनों से "पारस्परिक टैरिफ़" (Reciprocal Tariffs) की योजना बना रहे थे यह सबको पता था। फिर आपने बजट में MSME, कृषि और अन्य मुख्य क्षेत्रों को बचाने के लिए क्या किया?
आपके मंत्री कई महीनों से अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की बातचीत कर रहे थे। कई तो वाशिंगटन में लंबे समय तक रुके भी।लेकिन नतीजा क्या निकला? छह महीने से ज़्यादा का समय आपके पास था पर आप अमेरिका से कोई समझौता नहीं कर सके। अब ट्रंप हमें धमका रहे हैं और दबाव डाल रहे हैं, और आप फिर भी चुप हैं।