सुन्दरता की सनक के चलते चाची ने ईर्ष्या में 6 साल की भतीजी की हत्या की

हरियाणा के पानीपत की घटना से सनसनी। आरोपी महिला ने खुलासा किया कि वो अपने बेटे व दो और बच्चियों की हत्या भी कर चुकी थी। वो नहीं चाहती थी कि कोई उससे ज्यादा सुन्दर हो।

Update: 2025-12-03 13:13 GMT
Click the Play button to listen to article

Psycho Killer Lady Of Haryana : हरियाणा के पानीपत जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने इर्ष्या के चलते एक नहीं बल्कि 4 बच्चों का क़त्ल कर दिया और हर बार क़त्ल इस तरह से किया कि वो दुर्घटना प्रतीत हो। महिला ने सबसे ताजा क़त्ल अपनी 6 साल की भतीजी का किया था, वो भी इसलिए कि बच्ची सुंदर थी और इस महिला को महज साल की बच्ची से जलन हो गयी। वारदात नौल्था गांव में अंजाम दी गयी, जहाँ महिला ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची विदि को पानी के टब में डुबो कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, इस दर्दनाक हत्या के पीछे अद्भुत ईर्ष्या का कारण सामने आया। आरोपी महिला पूनम ( विदि की चाची ) यह नहीं चाहती थी कि कोई उससे ज्यादा सुंदर दिखे। सबसे डरावनी बात ये है कि आरोपी ने अपने खुद के बेटे की भी हत्या की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम पूनम है, जो एक साइको किलर है।


हत्या का पूरा घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार विदि अपने परिवार के साथ पारिवारिक शादी में शामिल होने नाउल्था गांव में आई थी। उसके साथ उसके दादा पाल सिंह, दादी ओमवती, पिता संदीप, मां और 10 महीने का छोटा भाई भी मौजूद थे। घटना उस समय हुई जब बारात नाउल्था पहुंची और परिवार बारात के साथ 1:30 बजे के लगभग चला गया। कुछ समय बाद विदि के पिता को फोन आया कि उनकी बेटी लापता है। परिवार ने तुरंत खोजबीन शुरू की। लगभग एक घंटे बाद दादी ओमवती पहली मंजिल पर बने स्टोररूम में गईं। दरवाजा बाहर से बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि विदि का सर पानी के टब में डूबा हुआ था और पैर जमीन से छू रहे थे। विदि को तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गयी

पुलिस का कहना है कि स्टोररूम का दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से शक शुरू हुआ। फिर शक इसलिए भी हुआ कि पानी से भरा टब स्टोर रूम में क्यों रखा जायेगा। क्राइम सीन का सर्वे किया गया और पोस्टमोर्टेम हुआ तो निकल कर आया कि बच्ची डूबी नहीं बल्कि उसे डुबाया गया था। इसके बाद विदि के पिता ने हत्या की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।


आरोपी और मानसिक पैटर्न

पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो मालूम हुआ कि बच्ची की चाची पूनम की हरकत कुछ अजीब से थी। वो काफी अलग तरह से व्यवहार कर रही थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूनम ने ही विदि को पानी में डुबो कर मौत के घाट उतारा था। पूनम ने ये भी खुलासा किया कि उसने इससे पहले भी 3 और बच्चों की ह्त्या ठीक ऐसी ही की थी। यानी पूनम का बच्चों को डुबोकर मारने का डरावना पैटर्न रहा है। उसकी मानसिकता थी कि कोई भी उससे सुंदर न दिखे।

पुलिस के अनुसार पूनम ने विशेष रूप से छोटी और सुंदर लड़कियों को निशाना बनाया। अब तक उसने चार बच्चों की हत्या कबूली है, जिनमें तीन लड़कियां और एक उसका अपना बेटा भी शामिल है।


पहले की हत्याएं

2023: सोनीपत के भावड़ गांव में अपनी भाभी की बेटी की हत्या।

2023: अपने बेटे को डुबोकर मार दिया, ताकि किसी को शक न हो।

अगस्त 2025: पानीपत के सिवाह गांव में एक और लड़की की हत्या, क्योंकि बच्ची पूनम से ज्यादा सुंदर थी।

इन हत्याओं को पहले दुर्घटना माना गया था। विदि के मामले में पूछताछ के दौरान पूनम ने सभी हत्याओं का सच स्वीकार किया।


गिरफ्तारी और अब आगे

पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कई अहम खुलासों की उम्मीद जताई है। यह घटना साबित करती है कि परिवार के बीच रहकर भी कोई कितना खौफनाक अपराध कर सकता है। पूनम वेस्ट रामनगर, सोनीपत की रहने वाली है और अब तक कुल चार मासूम बच्चों की हत्या कर चुकी है।


Tags:    

Similar News