सट्टेबाजी ऐप 1xBet केस: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से ED की पूछताछ
1xBet betting app case: सुरेश रैना जैसे बड़े नामों को 1xBet जैसी कंपनियों से जुड़ने के कारण अब कानूनी जांच का सामना करना पड़ रहा है. ईडी की जांच का दायरा बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं.;
Suresh Raina ED Summon: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा था. उन्हें 13 अगस्त को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया था. ऐसे में रैना बुधवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां 1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है.
पिछले कुछ महीनों से ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच कर रही है. इनमें 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे ऐप शामिल हैं, जो भारत में प्रतिबंधित हैं. ईडी का फोकस इस बात पर भी है कि ये कंपनियां फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के जरिए अपने विज्ञापन करवा रही हैं.
किस-किस से हो चुकी है पूछताछ?
इस मामले में ईडी पहले ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से पूछताछ कर चुकी है. अब सुरेश रैना से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2023 में 1xBet का ब्रांड एंबेसडर बनकर प्रचार किया था.
1xBet का बयान
कंपनी ने कहा था कि सुरेश रैना को "रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसडर" बनाया गया है. उनकी साझेदारी का मकसद खेल प्रेमियों को "जिम्मेदारी से सट्टा लगाने" के लिए प्रेरित करना था.
1xBet मामला
भारत में ये बेटिंग ऐप्स गैरकानूनी हैं। लेकिन ये कंपनियां अपने असली नाम के बजाय छद्म नाम जैसे: 1xbat और 1xbat sporting lines का इस्तेमाल करके प्रचार करती हैं. इन विज्ञापनों में अक्सर QR कोड होते हैं, जिन पर स्कैन करने से यूजर सीधे सट्टेबाजी साइट पर पहुंच जाता है.
ED का क्या कहना है?
ये सब भारतीय क़ानून का उल्लंघन है. ये कंपनियां खुद को "स्किल-बेस्ड गेमिंग" प्लेटफॉर्म कहती हैं, लेकिन फर्जी एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर सट्टेबाजी को बढ़ावा देती हैं. ऐसे प्रचार करने वाली हस्तियों को भी अब नोटिस भेजा जा रहा है.