गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लुथरा बंधुओं को गोवा लेकर पहुंची पुलिस
6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद फरार हुए ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा को गोवा लाया गया।
By : The Federal
Update: 2025-12-17 09:50 GMT
Goa Fire Incident : गोवा के अरपोरा स्थित चर्चित नाइट क्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में 6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। क्लब के सह-मालिक गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा को मंगलवार को थाईलैंड से डिपोर्ट कर भारत लाया गया था। अब दोनों को बुधवार, 17 दिसंबर को गोवा लाया गया है। उम्मीद है कि इस अग्निकांड मामले की जाँच में अब न केवल तेजी आएगी बल्कि ये भी पता चलेगा कि आखिर वो कौन कौन सफ़ेद पॉश और सरकारी अधिकारी है, जिन्होंने अवैध रूप से बनाये गए इस क्लब को संरक्षण दिया हुआ था।
दिल्ली से गोवा तक पुलिस की कड़ी निगरानी
थाईलैंड से डिपोर्ट किए जाने के बाद लुथरा बंधुओं को 16 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दिल्ली की अदालत से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने पर गोवा पुलिस उन्हें बुधवार सुबह गोवा लेकर पहुंची।
मोपा एयरपोर्ट पर पहुंचे आरोपी
गोवा पुलिस की टीम, दोनों आरोपियों के साथ सुबह 10:45 बजे मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इसके बाद उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाने की तैयारी की गई, जहां उनसे इस मामले में गहन पूछताछ की जाएगी।
कोर्ट में पेशी, रिमांड की तैयारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के बाद लुथरा बंधुओं को मापुसा की अदालत में पेश किया जाएगा। यहां उन्हें नियमित रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आग लगने के बाद थाईलैंड भागे थे आरोपी
जांच में सामने आया है कि अग्निकांड के कुछ ही घंटों बाद 7 दिसंबर की सुबह दोनों आरोपी थाईलैंड के फुकेत भाग गए थे। इसके बाद गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पासपोर्ट रद्द करवाए और इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया।
थाईलैंड में हिरासत, फिर डिपोर्टेशन
भारतीय सरकार के अनुरोध पर 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने फुकेत में दोनों को हिरासत में लिया। भारत और थाईलैंड के बीच मौजूद कानूनी समझौतों के तहत बाद में उन्हें भारत डिपोर्ट किया गया।
गैर-इरादतन हत्या समेत गंभीर धाराएं
इस मामले में अंजुना पुलिस स्टेशन में लुथरा बंधुओं के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (Culpable Homicide Not Amounting to Murder) समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
अब तक 7 गिरफ्तारियां
इस नाइट क्लब अग्निकांड मामले में अब तक क्लब के पांच मैनेजर और स्टाफ सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)