रोज 8 घंटे की पढ़ाई ने Ashish Kumar को बनाया IAS अफसर, आप भी कर सकते हैं ऐसे तैयारी
Ashish Kumar Success Story: Ashish Kumar Success Story: बहुत से कैंडिडेट्स इंटरनेट और स्मार्ट स्टडी से किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसमें आशीष की राय थोड़ी अलग है और वो क्या राय है इस स्टोरी में पढ़े.
आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जिंदगी में एक खास जगह बना चुकी है. बहुत से लोग कई तरह के लिए इंटरनेट का यूज करते दिखाई देते हैं फिर चाहे वो किसी जानकारी के लिए हो या फिर किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए हो. वहीं यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए इंटरनेट एक स्मार्ट स्टेप होता जा रहा है. बहुत से लोग इंटरनेट की मदद से किसी भी परीक्षा में सफलता भी पा लेते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अलग तरीके से सिविल सेवा की तैयारी करके अपने सपने को पूरा किया.
IAS अफसर आशीष कुमार (Ashish Kumar) की कहानी आपको प्रेरणा दे सकती है, जो इन दिनों सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. यूपीएससी की तैयारी करने से पहले हर किसी के मन में एक सवाल होता है कि वो दिन में घंटे पढ़ाई करें? आशीष कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पूरी इमानदारी के साथ रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करें. ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी. लेकिन ये उम्मीदवारों की क्षमता पर भी निर्भर करता है. उन्होंने आगे बताया कि पढ़ाई करना का कोई समय नहीं होता. लेकिन हर दिन पढ़ाई जरूर करनी चाहिए.
जरुरी टिप्स
किताबों के साथ यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए.
अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बना लें. क्योंकि सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से आप अपनी तैयारी से डिस्ट्रैक्ट होंगे.
काफी कम किताबें और सटीक रणनीति यूपीएससी परीक्षा को पास करने में मदद करेगी.
असफलताओं का बिना डर के मुकाबला करें.