इस एग्जाम में कामयाबी की दर कम, लेकिन डरें नहीं इनकी तैयारी भर देगा जोश
Mamta Yadav Success Story: ममता ने पहले प्रयास में सफलता हासिल कर ली, लेकिन उन्हें अच्छी रैंक नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने विशेष रणनीति अपनाई और टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं.;
सिविल सेवा (Civil Service) की तैयारी अगर शुरुआत से सही की जाए, तो आपको काफी बेहतर रैंक मिल सकती है. साथ ही बहुत सी जरुरी बातों को ध्यान में रखना होता है. बहुत से कैंडिडेट यूपीएससी (Upsc) की परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें मनमुताबिक रैंक नहीं मिलती. अपनी इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल करने वाली ममता यादव (Mamta Yadav) की कहानी बताने जा रहे हैं.
अपने पहली ही प्रयास में ममता ने Upsc में 556 रैंक हासिल की थी, लेकिन उनका जो सपना था वो था आईएएस सेवा में जाने का. लेकिन उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए दोबारा प्रयास किया और टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया. ये बाद हर कोई जानना चाहता है कि कैसे उन्होंने अपना नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल किया. अपनी इस एजुकेशन स्टोरी में हम आपको उनकी सही स्ट्रेटेजी और रैंक सुधारने के टिप्स बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें, ममता यादव हरियाणा के बसई गांव की रहने वाली हैं. अपने गांव में सिविल सेवा में परीक्षा पास करने वाली या आईएएस बनने वाली पहली लड़की हैं. उनपर पूरे गांव वालों को गर्व है. सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए ममता ने कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी की मदद ली थी. अपनी गलतियों को जरुर सुधारे इससे आपको काफी फायदा होगा.
कुछ जरुरी टिप्स
ममता ने यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले सिलेबस डाउनलोड किया. सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ा.
एनसीईआरटी की किताबें की मदद ली और उनको अच्छे से पढ़ा.
सबसे पहले आपना बेस मजबूत किया और फिर स्टैंडर्ड किताबों तो पढ़ा.
पूरे दिन के लिए एक शेड्यूल बनाया, जिसे वो रोज फॉलो करती थीं.
मॉक टेस्ट, आंसर राइटिंग की समय-समय पर प्रैक्टिस करती थी.
कड़ी मेहनत और डेडीकेशन की बदौलत आप सफलता पा लेंगे.