Success Story: यूपीएससी परीक्षा को पास करने में आ रही है दिक्कत, आईएएस अधिकारी Sourav Pandey की स्टोरी से लें इंस्पिरेशन

यूपीएससी का सफर पार करना कोई असान बात नहीं है. इस परीक्षा में हर किसी को मोटिवेशन की सख्त जरूरत होती है, तभी जाके वो अपने सपने को पूरा कर पाते हैं.;

Update: 2024-10-15 10:18 GMT

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले ये निश्चित करना होता है कि मैं ये परीक्षा पास कर लूंगा यानी कि आपका आत्मविश्वास और अपनी कड़ी मेहनत की इस परीक्षा में नैया पार करा सकती है. अगर आपसे ये पूछा जाए कि सिविल सेवा में कितने समय में पास की जा सकती है, तो शायद की आपके पास इसका जवाब होगा. यूपीएससी की परीक्षा देने वाले इसका सही जवाब दे पाएंगे. कोई ये कहता है कि 1 साल में इस परीक्षा को पास किया जा सकता है, तो कोई इसे 10 साल भी बताता है. आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको उस आईएएस अफसर की स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पढ़कर आपको मोटिवेशन मिलेगी. उस अफसर का नाम है सौरव पांडे (Sourav Pandey).

सौरव पांडे को यूपीएससी परीक्षा में लगातार 5 बार असफलता हासिल हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपने पूरा किया. आपको बता दें. सौरव पांडे बनारस के रहने वाले हैं. सौरव बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे और ग्रेजुएशन करके ही उन्होंने नौकरी करनी शुरु कर दी थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी में जूट गए थे. परीक्षा को देते वक्त उन्हें लगातार 5 बार असफलताओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अपने परिवार और दोस्तों की मदद से और अपनी मेहनत के कारण साल 2019 में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर ली.

एक इंटरव्यू के दौरान सौरव ने बताया था कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जीरो से शुरु की थी. उनके लिए इस परीक्षा को पास करने का सफर शुरु से ही काफी कठिन रहा था. क्योंकि उनके लिए नौकरी करने के साथ- साथ इस परीक्षा की तैयारी करना एक कठिन फैसला था. उन्होंने आगे बताया था कि लास्ट टाइम तक तैयारी करना सबसे जरुरी है. मैंने हर असफलता से कुछ ना कुछ सीखा था और उनपर काम किया. जब मैं किसी चीज में फैल होता था तो मैं निराश नहीं होता था बल्कि ये सोचता था कि क्या गलती हुई और उसे ठीक करता था.

सौरव ने इंटरव्यू में कुछ टिप्स बताते हुए कहा- यूपीएससी की तैयारी काफी कठिन होती है तो डरे नहीं. परीक्षा की तैयारी करते वक्त नेगेटिव लोगों से दूर रहें. जब भी आप कुछ लॉ फीस करें तो अपने परिवार और दोस्तों की मदद लें उनसे बात करें. अपने बैकअप प्लान जरुर रखें. यूपीएससी की तैयारी में खूब मेहनत करें और रिवीजन जरुर करें.

Tags:    

Similar News