Success Story: ऑटो ड्राइवर की बेटी प्रेरणा सिंह ने पहली कोशिश में क्रैक किया NEET
हर साल लाखों छात्र देते हैं, लेकिन कुछ ही इसे शानदार सफलता के साथ पास कर पाते हैं.;
NEET परीक्षा, जो भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र देते हैं, लेकिन कुछ ही इसे शानदार सफलता के साथ पास कर पाते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी राजस्थान के कोटा से सामने आई है. जहां ऑटो ड्राइवर की बेटी प्रेरणा सिंह ने NEET UG 2023 में पहली ही कोशिश में सफलता पाई और ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1,033 हासिल की थी.
संघर्ष भरा सफर
प्रेरणा का जीवन चुनौतियों से भरा रहा. साल 2018 में जब वो दसवीं कक्षा में थी. तो उनके पिता का निधन हो गया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई. परिवार पर 27 लाख का कर्ज था और अपनी मां और चार छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी भी प्रेरणा के कंधों पर आ गई.
संघर्ष और मेहनत से मिली सफलता
बिना किसी कोचिंग के प्रेरणा ने 10-12 घंटे की सेल्फ-स्टडी की और एक छोटे से कमरे में पढ़ाई की, जहां लेटकर सोना भी मुमकिन नहीं था. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वो कई बार सिर्फ एक वक्त का भोजन करती थीं और पैदल या साइकिल से ही सफर करती थीं, लेकिन उनकी मेहनत और लगन रंग लाई. NEET UG 2023 में, 2.5 लाख सफल छात्रों में से प्रेरणा ने 686/720 स्कोर के साथ AIR 1,033 हासिल किया.
भविष्य की योजना
प्रेरणा अपने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल रिसर्च में योगदान देना चाहती हैं. उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता का श्रेय अपने दिवंगत पिता को दिया, जिन्होंने उन्हें सपनों को कभी न छोड़ने की सीख दी थी. प्रेरणा सिंह की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल हालातों में भी अपने लक्ष्य को पाने की हिम्मत रखते हैं.