UPSC Success Story: बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, हासिल की AIR 19
UPSC हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें लाखों उम्मीदवार IAS बनने का सपना लेकर शामिल होते हैं.;
हर साल लाखों छात्र UPSC (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन बहुत कम लोग पहले प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास कर पाते हैं. IAS लघिमा तिवारी ने ये कर दिखाया. बिना कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी के दम पर और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 19 हासिल करके.
कौन हैं लघिमा तिवारी?
लघिमा तिवारी का जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. 2021 में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. लघिमा ने किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली. उन्होंने खुद से पढ़ाई की. उन्होंने पहले सफल उम्मीदवारों की कहानियां पढ़ीं और सोशल मीडिया पर उपलब्ध संसाधनों से मोटिवेशन लिया.
लघिमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के समर्थन और अपनी मेहनत को देती हैं. उन्होंने बताया कि आत्म-अध्ययन (Self-Study) और निरंतरता ही उनकी सफलता की कुंजी रही. लघिमा की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत में कोई कमी न हो, तो बिना किसी बाहरी मदद के भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है. उनकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो खुद से तैयारी कर रहे हैं.