चुनावी गारंटी को लेकर खड़गे और राहुल के अलग अलग दावे, कौन सही जनता जाने !

राहुल ने हर परिवार की एक महिला को 3,000 रुपये प्रति माह देने और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की;

Update: 2024-11-09 13:18 GMT

Maharashtra Assembly Elections 2024 : बीते सप्ताह जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने अपनी ही पार्टी को कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में किये गए वादों को लेकर चेताते हुए कहा था कि वादे वो ही करें जो पूरे किये जा सकें. गौर करने वाली बात ये है कि मल्लिकार्जुन खड्गे ने ये टिपण्णी महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव से पहले की, जो इस ओर भी इशारा था कि वादे सोच समझ कर किये जाएँ. लेकिन मल्लिकार्जुन खड्गे की इस टिपण्णी के एक सप्ताह बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की ‘गारंटियों’ से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में अपने सभी वादे पूरे कर दिए हैं और INDIA गठबंधन महाराष्ट्र में भी बदलाव लाएगा. अब ये बात समझने वाली है कि कौन सही है मल्लिकार्जुन खड्गे या राहुल गाँधी.

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस सीधे तौर पर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में जुट गए हैं. जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने अकोला में कांग्रेस के घोषणा पत्र को घोटाला पत्र बताया तो वहीँ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए देश में बेरोज़गारी और महंगाई के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है.


भाजपा प्रेरित है महंगाई और बेरोज़गारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (9 नवंबर) को कहा कि उनकी पार्टी के चुनावी वादे मतदाताओं को ‘‘भाजपा प्रेरित महंगाई और बेरोजगारी’’ से लड़ने की ताकत देंगे. एक्स पर लिखे एक पोस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने मोदी को चुनौती दी कि वे कर्नाटक में जाकर स्वयं पता लगाएं कि उनकी पार्टी की ‘गारंटियों’ से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में अपने सभी वादे पूरे कर दिए हैं और INDIA गठबंधन महाराष्ट्र में भी बदलाव लाएगा.

मोदी और 'मुफ्त रेवड़ी'
राहुल गाँधी ने कहा: "जुलाई 2022 में मोदी ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को 'मुफ्त रेवड़ी' बताकर देश को गुमराह किया. फिर भी वे कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों पर अपनी पर्चियां चिपकाकर हर राज्य में प्रचार कर रहे हैं और फिर कांग्रेस पर अपने वादे पूरे न करने के झूठे आरोप लगा रहे हैं."

मोदी को कर्णाटक आने की दी चुनौती
राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा "मोदी जी, हमारी चुनौती है कि कर्नाटक आएं, घूमें और देखें, जांच करें - हमने हर वादा पूरा किया है. कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की किस्मत बदल दी है. उन्होंने कहा, "तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी हमने वादे पूरे किए हैं. और अब महाराष्ट्र में भी भारत अपनी पांच गारंटी के साथ बड़े बदलाव लाने जा रहा है।.

'INDIA गठबंधन की पांच गारंटियां'
ट्वीट में आगे कहा गया: "ये योजनाएं लोगों को भाजपा-प्रेरित महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने की ताकत देंगी - उनके जीवन स्तर में सुधार होगा - अच्छी शिक्षा और पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ेगी." “INDIA गठबंधन की पांच गारंटी महाराष्ट्र के हर वर्ग को अन्याय के चक्रव्यूह से मुक्त करेगी और उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने का रास्ता प्रदान करेगी.” 
6 नवंबर को, कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले पांच गारंटियों की घोषणा की थीं, जो इस प्रकार हैं :-
- हर परिवार की एक महिला को 3,000 रुपये प्रतिमाह देने और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की.
- एमवीए ने सभी किसानों के 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करना
- नियमित ऋण चुकाने के लिए 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी वादा किया.
- एमवीए सरकार सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराएगी.
- पांचवीं गारंटी राज्य के बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये प्रति माह देने की है.


Tags:    

Similar News