पांच दशक पुराना रिश्ता टूटा, हरियाणा में बिन देवी लाल परिवार BJP तैयार
हरियाणा में पिछले 52 साल से किसी ना किसी रूप में चौधरी देवी लाल परिवार का नाता बीजेपी से रहा है। लेकिन इस दफा वो नाता पूरी तरह से टूट चुका है।;
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। बीजेपी ने सभी 90 उम्मीदवारों तो कांग्रेस ने 81 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इनेलो-बीएसपी, जेजेपी-आजाद समाज पार्टी पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से भी 61 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इन सबके बीच आपको एक दिलचस्प जानकारी देंगे। 52 साल तक चौधरी देवीलाल परिवार का नाता बीजेपी से टूट चुका है। इस दफा बीजेपी अकेले कमल खिलाने की तैयारी में है।
इस दफा देवी लाल परिवार, बीजेपी अलग अलग
1982 में देवी लाल की पार्टी लोकदल और बीजेपी ने 31 और 6 सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन 1987 के चुनाव में दोनों को प्रचंड जीत हासिल हुई। लोकदल को 60 सीट और बीजेपी को 16 सीट मिली थी। देवी लाल सीएम बने। इस तरह से दोनों के बीच मजबूत गठबंधन बना। 1991 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा लेकिन 1996 में बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी के साथ समझौता किया। हालांकि 1999 में तस्वीर बदली हुई थी। देवी लाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला और बीजेपी एक साथ आए। जीत दर्ज कर सरकार बनाने में कामयाब रहे। सियासत के जानकार कहते हैं कि राजनीति बहते हुए जल की तरह है। आप बांध कर नहीं रख सकते। समय, काल परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिए जाते हैं।