उम्मीदवारों में भी अमीरी-गरीबी, झारखंड में कोई करोड़पति किसी के पास ढेला नहीं

झारखंड में दूसरे चरण में शेष 38 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा। एक तरफ करोड़पति उम्मीदवार को दूसरी तरफ ऐसे कैंडिडेट हैं जिनके पास कुछ भी नहीं है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-15 03:12 GMT

Jharkhand Assembly Elections 2024:  पिछले 77 साल से हमारे देश के नेता गरीबी हटाओ की बात कर रहे हैं। इन सात दशकों में जो सत्ता में था वो विपक्ष का हिस्सा बना। जो विपक्ष में था वो सत्ता का हिस्सा हुआ। यानी कि किसी दल के पास बहाना नहीं होना चाहिए। लेकिन हकीकत यही कि हम जब सरकार में थे तो सब कुछ सही था। जब सत्ता से बाहर हुए तो सब बर्बाद हो गया। इन सबके बीच नेता अमीर होते गए और जनता गरीब। यानी दोनों के बीच की खांई इतनी अधिक कि उस गैप को भर पाना मुश्किल। यहां हम बात देश के उस सूबे की कर रहे हैं जिसके पास खजाना है। इतना खजाना कि वो खुद अपने दम पर गुरबत, गरीबी से बाहर निकल सके। लेकिन वहां आज भी बात बुनियादी सुविधाओं की हो रही है। इस बीच नेताओं का बैंक बैलेंस बढ़ता रहा है। इसे आप झारखंड में दूसरे चरण के उम्मीदवारों की संपत्ति से समझ सकते हैं। यहां पर हम कुछ नामों का जिक्र करेंगे। लेकिन किसी भी दल में शायद ही ऐसा कोई नेता हो जो करोड़ों का मालिक ना हो।

127 उम्मीदवार करोड़पति
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे धनी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।झारखंड इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 निर्वाचन क्षेत्रों के 528 उम्मीदवारों में से 522 के स्वयं दिए गए हलफनामों का विश्लेषण किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 522 उम्मीदवारों में से 127 (24 प्रतिशत) करोड़पति हैं, जबकि 148 (28 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं।रिपोर्ट में कहा गया है, "हमारे चुनावों में धन-बल की भूमिका इस तथ्य से स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवार खड़े करते हैं।समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर दूसरे चरण में सबसे धनी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है।उनके बाद धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनके पास लगभग 137 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और धनवार से ही आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मोहम्मद दानिश हैं, जिनके पास लगभग 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

यह भी है तस्वीर
दूसरी ओर, महेशपुर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के उम्मीदवार एलियन हंसदक ने शून्य संपत्ति घोषित की है, जबकि सिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वर महतो ने 100 रुपये की संपत्ति घोषित की है और खिजिर से एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र उरांव ने लगभग 2,500 रुपये की संपत्ति घोषित की है।रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा के मामले में 247 (47 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, 234 (45 प्रतिशत) स्नातक हैं या उच्च डिग्री रखते हैं, 6 के पास डिप्लोमा है, 34 केवल साक्षर हैं और 1 उम्मीदवार निरक्षर है।

Tags:    

Similar News