इन चरणों ने बचा ली लाज, नहीं तो बीजेपी की सीट संख्या 241 से भी होती कम
आम चुनाव 2024 में बीजेपी को महज 241 सीटों से संतोष करना पड़ा. यहां हम फेज के हिसाब से समझने की कोशिश करेंगे कि कौन से चरण बीजेपी के लिए विलेन साबित हुए
BJP performance in all seven phase election:आम चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने हैं. एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. लेकिन बीजेपी का अपने बलबूते जादुई आंकड़े 272 को नहीं छू सकी. हालांकि 241 सीट के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. कांग्रेस ने भी 2014 और 2019 के प्रदर्शन में सुधार किया है. सिर्फ एक सीट की कमी से शतक बनाने से चूक गई. अगर बात क्षेत्रीय दलों की करें तो समाजवादी पार्टी ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया है. इन सबके बीच बात करेंगे कि बीजेपी को किस चरण में अधिक नुकसान हुआ. अगर हम पहले से लेतक सातवें चरण का विश्लेषण करें तो दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है. बीजेपी ने इस बार एनडीए के लिए 400 पार और खुद के लिए 370 पार का नारा दिया था.
पहला चरण-19 अप्रैल
19 अप्रैल को पहले चरण के साथ चुनावी प्रक्रिया का आगाज हुआ.इस चरण में कुल 102 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. नतीजों की बात करें तो बीजेपी के खाते में 30 सीट, कांग्रेस को 27 सीट, डीएमके 22, समाजवादी पार्टी को चार सीट और 17 सीट अन्य दलों के उम्मीदवारों के खाते में गई.
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
26 अप्रैल को दूसरे चरण में कुल 87 सीटों पर मतदान हुआ. यह चरण बीजेपी के लिए सबसे शानदार रहा. इस फेज में बीजेपी के खाते में 46 सीटें गईं. शेष बची ,सीटों में कांग्रेस 17 शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 3, आईयूएमएल 2 और 17 सीट पर अन्य दल काबिज हुए.
तीसरा चरण- 7 मई
सात मई को तीसरे चरण में 94 सीटों के लिए मतदान हुआ.बीजेपी को इस चरण में सबसे अधिक 57 सीटों पर विजय मिली. कांग्रेस के खाते में 15, समाजवादी पार्टी को 6, जेडीयू को 3 और टीएमसी को 2 सीट मिली, 11 सीटों पर दूसरे दलों का कब्जा रहा.
चौथा चरण- 13 मई
चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ. इस फेज में कुल 96 सीटों पर मत डाले गए थे. बीजेपी को इस चरण में 39 सीटें मिलीं हालांकि दूसरे और तीसरे चरण की तुलना में कमी आई. कांग्रेस के खाते में 14, टीडीपी को 16, टीएमसी को 7, वाईएसआरसीपी को चार और अन्य दलों के खाते में 16 सीट गई.
पांचवां चरण - 20 मई
पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को 49 सीटों पर हुआ. इसमें बीजेपी को सिर्फ 19 सीट,कांग्रेस को चार, समाजवादी पार्टी को 7 सीट मिली. इसके साथ ही टीएमसी को 6 और शिवसेना उद्धव गुट को 4 सीट मिली, अन्य दलों के आठ उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.
6वां चरण- 25 मई
6वें चरण का मतदान 25 मई को समाप्त हुआ. इस फेज में 58 सीट पर वोटिंग हुई, बीजेपी के खाते में 31 सीट, समाजवादी को 10 , कांग्रेस को 6, जेडीयू-टीएमसी को 4-4 सीट और अन्य दलों के खाते में 3 सीटें आईं
सातवां चरण- 1 जून
सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हुआ. उस फेज में कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ था. इस फेज में बीजेपी को सिर्फ 17 सीट मिली. कांग्रेस और टीएमसी को 9-9 सीटों पर कामयाबी मिली थी. इस फेज में अखिलेश यादव की पार्टी को 6 और आप के खाते में तीन सीट गई. 13 सीटों पर अन्य दलों का कब्जा रहा.