महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 65.2% मतदान, साल 1995 के विधानसभा चुनाव के बाद सबसे अधिक
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हुआ, जिसमें 65.02 फीसदी लोगों ने वोटिंग की.
Maharashtra voting: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हुआ. इसमें 65.02 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. यह साल 1995 के विधानसभा चुनाव के बाद सबसे अधिक है. तब 71.7 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह मतदान 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान दर्ज किए गए 61.39 प्रतिशत से भी अधिक है और 2019 के विधानसभा चुनाव में दर्ज किए गए 61.4 प्रतिशत से भी अधिक है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर शीर्ष हस्तियों, राजनेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया था. वहीं, भारत के चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की थी.
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, बुधवार को रात 11:30 बजे तक दर्ज किए गए मतदान से पता चला कि राज्य के 36 जिलों में से कोल्हापुर - जिसमें दस विधानसभा क्षेत्र हैं - में सबसे अधिक 76.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद गढ़चिरौली में 73.68 प्रतिशत और जालना में 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, मुंबई सिटी जिले में, जिसमें दस विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं, सबसे कम 52.07 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य जिलों, जैसे ठाणे और मुंबई उपनगरीय, में क्रमशः 18 और 26 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 56.05 प्रतिशत और 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले राज्य और संसदीय चुनावों के दौरान महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में लगातार कम मतदान को देखते हुए शहरी उदासीनता को दूर करने पर विशेष ध्यान दिया गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि ऊंची इमारतों और आवासीय सोसाइटियों में 1,185 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. सीईसी राजीव कुमार के निर्देशों के बाद मतदान केंद्रों पर प्रतीक्षारत मतदाताओं के लिए बेंच, स्वयंसेवक और व्हीलचेयर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं थीं.
वहीं, चुनावों से पहले कई जागरूकता और जन-आंदोलन अभियान शुरू किए गए, जिनमें फिल्मी हस्तियां और चुनाव आयोग के राज्य और राष्ट्रीय प्रतीक शामिल थे, जिनका उद्देश्य शहरी और युवा मतदाताओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था. महाराष्ट्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक शहरी आबादी है. जहां 5.1 करोड़ से अधिक शहरी निवासी हैं, जो इसकी कुल आबादी का 45 प्रतिशत से अधिक है.
Director Imtiaz Ali steps up for democracy! ✨
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 20, 2024
Applauding the facilities at the polling booth, he appealed to everyone to go out and cast their votes. #GoVote#MaharashtraElections #Election2024 #ECI #Maharashtra pic.twitter.com/Jh4x2UNQ4L